बाजार में लांच होगा Nokia 9 स्मार्टफ़ोन

Tech World

Nokia फ़ोन प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई है, हालांकि Nokia 9 स्मार्टफोन के आने की खबर वैसे तो अभी कंफर्म नहीं है, लेकिन सूत्रों के हवाले पता चला है इस टॉप एंड स्मार्टफोन में आइरिश स्कैनर और Nokia OZO ऑडियो फीचर होंगे और ये इसी साल लीक होगा. वही Nokia का ये हाई एंड स्मार्टफोन जुलाई के अंत या अगस्त के शुरुआत में या Q3 में या उसके बाद लॉन्च हो सकती है.

Image result for Nokia 9

सूत्रों की माने तो इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 835 चीपसेट की उपलब्धता होगा. इसकी कीमत 44 ,999 रु हो सकती है इस फ़ोन के फीचर कि बात करे तो -Nokia 9 में 5.5- इंच QHD (1440×2560 pixels) OLED डिस्प्ले और एंड्रायड 7.1.2 नूगट होगा. इसमें 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC प्रोसेसर होने की उम्मीद है. इसमें Carl Zeiss ऑप्टिक्स के साथ 22 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. वहीं इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 64GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट हो सकता है.

Nokia 9 क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट टेक्नोलॉजी के साथ 3800mAh की बैटरी हो सकती है. इसमें 3D ऑडियो एक्सपिरियंस होगा साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा.