रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रिलेशनशिप की ख़बरें आती और जाती रहती है. ये दोनों हर बार हमें कन्फ्यूज़ करते है, हर थोड़े दिनों बाद यह सवाल उठ जाता है कि ये दोनों एक साथ हैं या नहीं? खैर, एक बार फिर रणवीर और दीपिका ने अपनी ब्रेकअप की ख़बरों को हवा में उड़ा दिया, ये दोनों एक साथ दिखाई दिए.
कल करण ने अपने घर बेबीज़ के आने की ख़ुशी को सबके साथ सेलिब्रेट किया. करण की इस छोटी सी पार्टी में बॉलीवुड के कई सलेब्स मौजूद थे मगर सबका ध्यान खिंचा इन हॉट कपल्स ने – रणवीर और दीपिका.इंडियन ऑउटफिटर और सिंपल स्ट्रेट हेयर्स के साथ दीपिका रणवीर के साथ एक गाड़ी में आई और दोनों एक साथ काफी खुश नज़र आ रहे थे.
रणवीर भी यहां अपने बड़े बालों की चोटी बनाए वाइट शर्ट में दिखाई दिए. फ़िल्मों की बात की जाए तो ये दोनों एक साथ संजय लीला भंसाली की आनेवाली फ़िल्म पद्मावती में नज़र आने वाले है जिसमें शाहिद कपूर भी है.