बाथटब में लीजा, शेयर की फोटो

Entertainment

करीना कपूर खान के बाद अब एक्ट्रेस लीजा हेडन का प्रेग्नेंसी स्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है। लीजा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेबी बंप की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।शुक्रवार को लीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बाथटब में रिलेक्स कर रही हैं।

तस्वीर में लीजा का बेबी बंप दिख रहा है। लीजा के हाथ में मैग्जीन है और वो एकदम रिलेक्स मूड में हैं।पिछले महीने ही लीजा अपने पति डीनो लालवानी के साथ हॉलीडे पर गईं थीं।

उन्होंने जगह का खुलासा तो नहीं किया था लेकिन लगता है ये तस्वीरें उस वकेशन की ही हैं। हालांकि यह तस्वीर किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रही है। फिल्मों में एक्ट्रेसेज को बाथटब में लेटे हाथ में मैग्जीन लिए देखा जा सकता है।सके पहले भी लीजा ने अपने बेबी बंप की कई तस्वीरें शेयर की हैं।