बाथरूम में बनी कुंवारी मां, मासूम को बाल्टी में डूबाकर मार डाला

Society

हैदराबाद में एक माँ द्वारा अपने ही बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 22 साल की एक महिला पर अपने बच्चे को जन्म लेते ही बाल्टी के पानी में डूबाकर मार दिया। पुलिस के अनुसार महिला तेलंगाना के खम्मम जिले की रहने वाली है और अनमैरिड है। महिला के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि यह महिला अविवाहित थी। ऐसे में माना जा रहा है कि महिला अनमैरिड है। ऐसे में, वह बदनामी के डर से बच्चा नहीं चाहती थी।

पुलिस ने बताया कि महिला को करीब छह महीने की प्रेग्नेंसी थी। उसने पिछले हफ्ते ही प्राइवेट हॉस्पिटल में बतौर लैब टेक्नीशियन नौकरी ज्वाइन की थी। हालांकि हॉस्पिटल को उसके प्रेग्नेंट होने की जानकारी नहीं थी। रविवार को वह शाम की पाली में आई थी। कल देर रात करीब डेढ़ बजे अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में स्थित एक शौचालय से बच्चे के रोने की आवाज सुनी।

इसके बाद अस्पताल का एक वरिष्ठ प्रबंधक और दो अन्य नर्स घटनास्थल पर पहुंचे। शौचालय के दरवाजे के बीच की दरार से उन्होंने देखा कि महिला नवजात शिशु को बाल्टी के पानी में डुबो रही थी। उन्होंने धक्का देकर फौरन दरवाजा खोला, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। महिला को भी ब्लीडिंग हो रही थी, इसलिए उसे उसी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।