बालों का झड़ना कम करने के लिए करें यह उपाय

Lifestyle

अमरुद का फल खाने में जितना टेस्‍टी होता है इसकी पत्तियां बालों के लिए उतनी गुणकारी। अमरुद के पत्‍तों में कई चमत्‍कारी गुण छिपे हैं जिनसे बालों का झड़ना कम किया जा सकता है।
एंटी-हेयरफॉल शैंपू और कंडीशनर काफी ऊंचे दामों में बिकते हैं, जबकि ये घरेलू उपाय काफी किफायती है। बाल झड़ना बालों की सबसे बड़ी समस्या बन चुका है। न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी बालों के झड़ने की शिकायत करते हैं। बालों की इस समस्या का फायदा बाज़ार खूब उठा रहा है। एंटी-हेयरफॉल शैंपू और कंडीशनर काफी ऊंचे दामों में बिकते हैं।

लेकिन इन हेयर प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने पर कोई गारंटी नहीं होती कि आपकी ये समस्या खत्म हो जाए। कई बार इन प्रॉडक्ट में इतने केमिकल मिले होते हैं कि इनका उल्टा असर आपके बालों की सेहत पर पड़ सकता है। आप चाहें, तो बालों का झड़ना रोकने के लिए घरेलू उपाय अपना सकते हैं। हम आपके लिए एक ऐसा ही शानदार घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिसमें अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल होता है।

– अमरूद के थोड़े पत्ते लेकर धोएं और फिर उन्हें लीटर पानी में कम से कम 20 मिनट के लिए उबाल लें।
– अमरूद के पत्तों के पानी को ठंडा कर लें। इसके बाद इसे एक बोतल में रख लें। ये सॉल्यूशन आपके बालों को हेल्दी बनाता है।

– सॉल्यूशन को बालों के जड़ों पर लगाएं। इसके बाद ऊपर से नीचे तक अच्छी तरह लगा लें। अब इसे कुछ घंटे लगे रहने दें।

– बाद में नैचुरल या माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।
– अच्छे परिणामों के लिए सप्ताह में एक बार इस सॉल्यूशन को लगाएं।