बाल कटवाने गई थी लेकिन ले आई घर से बन्दुक

OMG!

हाल ही में कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकार आप भी हैरान हो जाएँगे। दरअसल कैलिफोर्निया में एक महिला जब बाल कटवाने गई तो मैंटेरो द्वारा बनाई गई अपनी हेयर स्टायल से बेहद खुश हुई साथ ही फीस के अलावा टीप भी दी और वापस घर लौट गई लेकिन कुछ समय बाद वह अचानक बन्दुक लेकर वापस सैलून लौटी और मेंटेरो को जान से मारने की कोशिश करने लग गई लेकिन वह गोली नहीं चला सकी।

तभी मैन्टेरो और उसके साथी ने महिला को पकड़ लिया और तब तक जमीन पर उसे दबाये रखा जब तक की कोई अधिकारी वहां नहीं आए। सैन डिएगो की पुलिस ने बताया कि महिला की बन्दुक गोलियों से पूरी तरह भरी हुई थी यदि उसकी बन्दुक में खराबी नहीं होती और गोली चल जाती तो यहाँ हत्या हो सकती थी पुलिस ने  महिला के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज कर लिया।