देखा जाए तो अभी तो वैसे भी किंग खान शाहरुख़ खान अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के चलते सुर्खियों में चल रहे है अभी हाल ही में इस फिल्म का एक और ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. फिल्म के इस ट्रेलर में हमे शाहरुख़ खान व् अनुष्का शर्मा की शानदार कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है. ट्रेलर की शुरुआत में शाहरुख खान गुजराती लोगों के एक ग्रुप को ‘बाय-बाय’ करते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन अगले ही पल अनुष्का, शाहरुख को बताती हुई नजर आ रही है कि उनकी सगाई की अंगूठी खो गई है.
अब एक बार फिर से शाहरुख़ खान व बाहुबली के बारे में हमे कुछ सुनने में आया है वैसे भी आप बाहुबली की चली आंधी के बारे में तो जानते ही है की किस तरह से साऊथ की इस फिल्म ने भारत में एक सुनामी लाइ थी. अब उसी तरह की सुनामी हमारे किंग खान शाहरुख़ खान भी लाने वाले है. जी हां बता दे कि, बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान सिल्वर स्क्रीन पर बाहुबली से प्रेरित किरदार निभाते नजर आ सकते हैं.
‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ की अपार सफलता को देखते हुए ऐसे लगने लगा है कि ऐसी थीम पर और फिल्में बननी चाहिए. एक फिल्म की तैयारी शुरू हो गई है और इसमें शाहरुख के जुड़ने के की बात हो रही है. चर्चा है कि शाहरुख जल्द ही आदित्य चोपड़ा की इस आगामी फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं. इसका पहला शेड्यूल दिसंबर में रखा गया है. अगर ऐसा रहा तो जल्द ही हमे शाहरुख़ खान भी प्रभास की तरह बाहुबली वाले अवतार में नजर आ सकते है.