एसएस राजामौली की फ़िल्म ‘बाहुबली- द कंक्लूज़न’ 28 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है. इससे पहले आज इसका पहला भाग ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ दोबारा रिलीज़ किया गया है. ‘बाहुबली’ की री-रिलीज़ ने कुछ ऐसी यादें ताज़ा कर दी हैं, जो इस बेहद कामयाब फ्रेंचाइजी के तार बॉलीवुड के सलमान से जुड़े है, जिनसे ‘बाहुबली’ का बेहद ख़ास नाता है.
‘बाहुबली’ और सलमान ख़ान का कनेक्शन. साल 2015 में दो ही फ़िल्मों की चर्चा सबसे ज़्यादा हुई थी- सलमान ख़ान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’. ‘बाहुबली’ उस साल 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी, जबकि ‘बजरंगी भाईजान’ इसके ठीक तीन महीने बाद 17 जुलाई को थिएटर्स में पहुंची थी. ‘बजरंगी भाईजान’ हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फ़िल्म बनी और ‘बाहुबली’ दक्षिण भारतीय सिनेमा की. इसके हिंदी डब वर्ज़न ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
अलग-अलग भाषाई सिनेमा की इन दो ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में यूं तो कोई समानता नहीं है, मगर इन्हें जोड़ने वाले तार हैं इन दोनों फ़िल्मों के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद, जो ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर राजामौली के पिता भी हैं.ऐसा संयोग कम ही देखने को मिलता है, कि किसी लेखक की बिल्कुल अलग सिनेमा के लिए लिखी गई फ़िल्में एक साथ इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करें. बजरंगी भाईजान केवी विजयेंद्र की पहली हिंदी फ़िल्म है.