आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल को हाल ही में चीन में रिलीज किया गया है. इससे पहले फैन और पीके भी चीन में रिलीज को चुकी हैं। 28 मार्च को बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न रिलीज होगी और ऐसी उम्मीद की जा रही है इसे भी भारत के बाद चीन में रिलीज किया जाएगा.
चीन में रिलीज करने से पहले सभी भारतीय फिल्मों को मैंडरिन भाषा में डब किया जाता है. दरअसल चीन में भारतीय फिल्मों की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और वहां के दर्शक इसे हाथों-हाथ लेते हैं.इसलिए अधिकांश निर्माता-निर्देशक की चाहत होती है कि उसकी फिल्म चीन में रिलीज हो जाए.
गौरतलब है कि चीन में 40000 मूवी स्क्रीन्स हैं. ऐसे में भारतीय फिल्मों को वहां अच्छा रिस्पांस मिलता है.