बिंदु के लये आयुष्मान का त्याग

Entertainment

आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ का ट्रेलर आउट हो चुका है जिसे देखने के बाद यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि आयुष्मान ने इस फिल्म में सुरीले आयुष्मान का नहीं, बल्कि बेसुरे आयुष्मान का किरदार निभाया है और फिल्म के लिए यही उनका बड़ा बलिदान था. जी हां, खुद आयुष्मान ने स्वीकारा है कि रियल लाइफ में वह सिंगर हैं लेकिन इस फिल्म में वह नहीं. उनकी जगह परिणीति सिंगर है.

Image result for ayushman khurana,meri pyaari bindu,parineeti chopra,bollywood,

फिल्म के एक ट्रेलर में परिणीति बोलती भी हैं कि काश तुम भी अच्छे सिंगर होते तो हम साथ में प्रैक्टिस करते. आयुष्मान बताते हैं कि उन्हें इस फिल्म को करते वक्त इस बात को भूलना पड़ा कि वो रियल लाइफ में सिंगर हैं. जब भी शूटिंग में उनके गाने की बारी आती तो निर्देशक उन्हें याद दिलाते थे कि उन्हें बेसुरा बनना है. आयुष्मान बताते हैं “मैं कहीं से कहीं की रॉन्ग लगाता था.

आयुष्मान ने इस दौरान यह भी बताया कि वह परिणीति को उस वक्त से पहचानते हैं, जब परिणीति स्कूल में थीं और अंबाला से अपनी स्कूल की तरफ से सिंगिंग कॉम्पटीशन का हिस्सा बनती थीं. आयुष्मान चंडीगढ़ टीम से आते थे. उस वक्त से उन्होंने परिणीति को सुना था और उन्हें हमेशा से लगता था कि वह बेहतरीन गाती हैं. आयुष्मान ने बताया कि उन्होंने परिणीति को हमेशा कहा कि वो सिंगिंग की शुरुआत करें. आखिर उन्हें डेब्यू करने में इतना लंबा समय क्यों लगा? आयुष्मान ने बताया है कि वो खुद पुराने दौर के गानों के फैन हैं.