सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कलाकारों में सबसे आगे हैं। वह हर रोज अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने चाहने वालों को अपने दिनचर्या और अपने काम से जुड़ी बातों के बारे में बताते रहते हैं। ताकि उनके फैन्स उनके बारे में सबकुछ जान सकें।
आज भी उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर अपने दिन की शुरुआत की। उन्होंने ट्विटर से जाते वक्त कहा कि ‘अच्छा भैया , चले काम पे ।। पहले dubbing है , और फिर काम । बाद में मिलते हैं । नमस्कार प्रणाम।’ लोगों को अमिताभ का यह अंदाज काफी अच्छा लगा।
सबने उनके इस ट्विट को लाइक और कमेंट भी किया है। वैसे अमिताभ बच्चन को फेसबुक की वजह से थोड़ी परेशानी उठाानी पड़ती है। दरअसल उनका फेसबुक पेज कभी-कभी पूरे तरीके से खुल नहीं पाता है तो वह काफी परेशान हो जाते हैं। इसके बारे में वह कई बात ट्विट भी कर चुके हैं।