अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वे अक्सर अपने और अपने परिवार की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. बिग बी ने एक बार फिर अपनी बेटी श्वेता नंदा की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, लेकिन इस बार श्वेता के साथ वे खुद नहीं हैं. श्वेता के साथ इस तस्वीर में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं. दरअसल, अमिताभ को श्वेता के साथ कैटरीना की ये तस्वीर इतनी पसंद आई कि वे इसे शेयर किए बिना रह नहीं पाए. उन्होंने इस तस्वीर को अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर भी किया.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘पता नहीं क्यों, लेकिन एक इवेंट में हाल ही क्लिक की गई यह तस्वीर मुझे बहुत प्यारी लगती है. इसमें गजब की भावनाएं हैं.’ इस तस्वीर में कैटरीना कैफ और श्वेता नंदा एक-दूसरे में बड़ी गर्मजोशी से मिल रही हैं और प्यार से एक-दूसरे की तरफ मुस्कुराकर देख रही हैं. कैटरीना इसमें घुटनों के बल बैठी हैं, जबकि श्वेता कुर्सी पर बैठी हुई हैं.
बता दें कि कैटरीना कैफ ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘बूम’ और ‘सरकार’ में काम किया है. अमिताभ बच्चन की आने वाले दिनों में कई फिल्में आने वाली हैं. इनमें ‘सरकार 3’, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘पैडमैन’ आदि कुछ प्रमुख फिल्में हैं. कैटरीना की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ भी रिलीज होने वाली है. इसमें वे एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी.