बिग बॉस 10 के विवादित प्रतिभागी रहे और स्वयंभू भगवान ओम स्वामी यह बखूबी जानते हैं कि न्यूज चैनलों की सुर्खियों में कैसे रहा जाता है। इस बार उन्होंने अपने लुक को ही पूरी तरह से बदल डाला है। संत की तरह लंबे-लंबे बाल, दाढ़ी में नज़र आने वाले ओम स्वामी बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने दाढ़ी-मूछ सभी कुछ हटा दिया है।नए लुक में ओम स्वामी बिल्कुल भी पहचान मे नहीं आ रहे।
लंबे-लंबे बालों के साथ उन्होंने दाढ़ी और मूछों से भी छुटकारा पा लिया है। बिग बॉस के घर में ख़बरों में बने रहने के लिए ओम स्वामी ने साथी कलाकारों वीजे वाणी और रोहन मेहरा के काफी गाली-गलौज की थी।बिग बॉस के घर से निकाले जाने के बाद बाहर भी उनका यही रवैया जारी रहा।
वे अदालती कार्रवाई में उलझ गए। हाल ही में स्वामी ओम छेड़छाड़ से जुड़ी घटना को लेकर चर्चा में रहे। इतना ही नहीं उन्होंने रेलवे स्टेशन पर कपड़े बदले जिससे उनका नाम मीडिया में फिर उछला।इतना सब होने के बाद स्वामी ओम एक बार फिर से अपने नए लुक के जरिए सुर्खियों में आने के लिए तैयार हैं।