बिग बॉस कन्नड़ के सीजन 4 के विजेता रहे प्रथम ने बुधवार को अपने बंगलुरु स्थित घर में आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड का प्रयास किया। इतना ही नहीं उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड भी किया।
दरअसल प्रथम ने वादा किया था कि वो जीती हुई राशि अपने पास नहीं रखेंगे और जरूरतमंदों को दान दे देंगे। प्रथम के शो जीतने के बाद से ही लोग उनसे पूछने लगे कि वो पैसे कब दान देने वाले हैं। उन्होंने अपना चेकबुक और पासबुक भी दिखाया और कहा मैं जीती हुई राशि का एक रुपया भी नहीं रखूंगा।
प्रथम ने लोकेश पर उनका नाम खराब करने का आरोप लगाया। प्रथम ने कहा, मैं कुछ भी करता हूं, उसका गलत मतलब निकाल लिया जाता है। मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह मेरा आखिरी फेसबुक लाइव होगा। माफी चाहूंगा अगर मैंने किसी को दुख पहुंचाया हो तो।हालांकि प्रथम की सुसाइड की कोशिश नाकाम रही और उन्हें फोर्टीस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि प्रथम ने ये सब पब्लिसिटी के लिए किया है।कुछ दिनों पहले मुंबई के इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने भी सुसाइड से पहले फेसबुक लाइव शेयर किया था। अर्जुन ने सुसाइड से पहले खूब शराब पी और उसके बाद 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी।