सेक्स करने को लेकर आपने कई दिलचस्प खबरें पढ़ी होंगी, लेकिन इस शख्स की कहानी कुछ अलग है. इंग्लैंड के एंड्र्यू वार्ड्ले का कहना है कि उसने बिना गुप्तांग के 100 से अधिक महिलाओं के साथ सेक्स किया है. जी हाँ, एंड्र्यू का कहना है कि जन्म के समय से ही उसे ‘ब्लैडर एक्सट्रॉफी’ नामक अजीब बीमारी थी. इसमें मूत्राशय उसके शरीर के बाहर विकसित होता है. इसके बाद डॉक्टर के द्वारा मूत्राशय को सही कर दिया गया, लेकिन उसका गुप्तांग कभी विकसित नहीं हो पाया.
इस शख्स पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनी है और इस डॉक्यूमेंट्री में एंड्र्यू ने बताया है कि उसे महिलाओं को फांसने में महारत हासिल थी, इस वजह से उसे कामयाबी भी मिली थी. एंड्र्यू ने कहा कि उसे पूरा यकीन था कि बिस्तर पर महिलाओं को कैसे खुश रखा जाता है. जब भी वह मेरे नजदीक आती थी, उन्हें मैं इतना प्यार करता था कि वह मेरा रहस्य जान ही नहीं पाती थी. उसने यह भी कहा कि मैं बहाने के तौर ड्रग का इस्तेमाल की बात करता था. इस वजह से मैं उन्हें यकीन दिलाने में कामयाब रहता था कि मैं बिस्तर पर सेक्स नहीं कर सकता हूं.