बिपाशा और करण की शादी को एक साल पुरे

Entertainment

बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर की शादी को लगभग एक वर्ष पूरा होने वाला है और बिपाशा का कहना है कि उनके रिश्ते का मूलभूत आधार दोस्ती है. बिपाशा और करण 30 अप्रैल 2016 को शादी के बंधन में बंधे थे.अपने विवाह की पहली सालगिरह से कुछ पहले ‘नो एंट्री’ अभिनेत्री बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर शादी के वीडियो साझा कर फिर से यादें ताजा की हैं. वीडियो के साथ बिपाशा ने लिखा है, “जल्द ही एक वर्ष पूरा होने वाला है. यह क्लिप अप्रैल की है, जब हम अधिकारिक तौर पर पति और पत्नी बने थे. अब तक का सफर अद्भुत रहा.

हमारे रिश्ते की महत्वपूर्ण नींव दोस्ती है.”बता दें कि बिपाशा और करण की शादी अप्रैल 2016 में हुई थी. बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि शादी और भी खूबसूरत हो जाती है जब आप अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करें. तुम्हारी बहुत याद आ रही हैं करण. तुम्हारें पास वापस आने के लिए दिन गिन रही हूं. करण और बिपाशा की मुलाकात फिल्म अलोन के सेट पर हुई थी. कुछ समय एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. बता दें कि करण की यह तीसरी शादी है.

दोनों 2015 में आई हॉरर फिल्म ‘अलोन’ में साथ दिखाई दिए थे. बिपाशा ने फिलहाल कोई फिल्म साइन नहीं की है. दूसरी तरफ करण फिल्म 3 देव में दिखाई देंगे. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े की होगी जिसमें उसकी प​त्नी बहुत धार्मिक होगी और उसका पति बिल्कुल भी धार्मिक नहीं होगा. वह अपना घर तीन युवाओं को किराए पर देते हैं परिस्थितियां ऐसी हो जाती है कि वह तीनों भगवान बन जाते हैं. यही सब देखना फिल्म में काफी मजेदार होगा.