बीमारी मिटाने के लिए यहाँ आयल से नहाते है लोग

OMG!

हाल ही में ईरान के पास स्थित अजरबेजान के नाफतलान शहर में एक ऐसा हेल्थ सेंटर मिला है जहां लोग क्रूड ऑयल से भरे बाथटब में नहाते हैं. इस मामले में सेंटर के विशेषज्ञ कहते है कि क्रूड ऑयल न्यूरोलॉजिकल और स्किन प्रॉब्लम सहित 70 से अधिक बीमारियो को आपसे दूर रखता है. इस खास चिकित्सा को लेने के लिए यहां रूस, कजाकिस्तान, जर्मनी सहित अन्य देशों से लोग यहाँ भारी मात्रा में पहुंचते हैं.

यह भी बताते चले कि अजरबेजान दुनिया में तेल का निर्यात करने वाले प्रमुख देशों में एक है. यहां पर लोग स्किन की बीमारियों के अलावा आर्थराइटिस और नसों के रोग दूर करने के लिए भी यहां आते हैं. यहाँ क्रूड ऑयल का अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर उपचार किया जाता है. लेकिन सबसे लोकप्रिय तरीका है- बाथ. इसके लिए एक मरीज करीब 40 डिग्री के तापमान पर 130 लीटर तेल में नहाते हैं.