बेंगलुरु में हुआ हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, पूरी तरह कैशलेश होता था काम

Society

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक हेड कॉन्स्टेबल को हाईटेक सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह रैकेट सोशल मीडिया के जरिए चल रहा था और पूरी तरह कैशलेश था. बता दें कि सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड हेड कॉन्सटेबल करिबासप्पा बड़े ही शातिर तरीके से इसका संचालन कर रहा था. जांच में पता चला है कि सेक्स रैकेट ऑनलाइन चलाया जा रहा था. यहां तक कि पेमेंट भी ऑनलाइन ही ली जाती थी.

सेक्स रैकेट में दो सरगना और भी शामिल हैं, जिनके नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है. घटना सामने आने के बाद अब हेड कॉन्स्टेबल को पद से हटाने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस ने खूफिया सूचना पर एक घर में छापा मारकर इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन लड़कियों को भी गिरफ्तार किया हैं. वहीं स्वाइप मशीन और भारी मात्रा में कैश भी बरामद किया गया है.