बेगम जान की पल्लवी का हॉट अवतार  

Entertainment

पल्लवी शारदा को आप भूल चुके हों तो याद दिलाना चाहेंगे कि वे कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल निभा कर ‘बेशरम’ और ‘हवाईजादा’ जैसी फिल्मों में बतौर हीरोइन नजर आ चुकी हैं.

Image result for begum jaan,pallavi sharda,bollywood,instagram

दोनों ही फिल्में असफल रही हैं और पल्लवी का करियर रफ्तार नहीं पकड़ सका. अब वे ‘बेगम जान’ नामक फिल्म में दिखाई देंगी. लीड रोल तो विद्या बालन का है, लेकिन पल्लवी का रोल भी दमदार है.

Image result for begum jaan,pallavi sharda,bollywood,instagram

गुलाबो उनके किरदार का नाम है. ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में जन्मी पल्लवी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनका हॉट एंड बोल्ड रूप देखने को मिलता है. हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर किया है जिसमें वे बिकिनी में नजर आ रही हैं.

Image result for begum jaan,pallavi sharda,bollywood,instagram