बेगम जान की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची उमराव जान

Entertainment

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन कि अपकमिंग फिल्म ‘बेगम जान’ की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में शुक्रवार रात रखी गई थी। रेखा, आलिया भट्ट सहित कई और सेलिब्रिटी स्क्रीनिंग में पहुंचे।

Image result for begum jaan,special screening,vidhya balan,rekha,alia bhatt,bollywood

इस मौके पर रेखा, विद्या बालन और आलिया भट्ट ने मीडिया के लिए पोज दिए। रेखा के साथ एक फोटो विद्या ने शेयर की और विद्या ने लिखा, “उमराओ जान और  बेगम जान ” इनके अलावा इस स्क्रीनिंग पर विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर महेश भट्ट औप इनके बेटे विशेष भट्ट और मुकेश भट्ट को भी स्पेशल स्क्रीनिंग वेन्यू के बाहर देखा गया।

Image result for begum jaan,special screening,vidhya balan,rekha,alia bhatt,bollywood

बता दें, सृजित मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ‘बेगम जान’ 14 अप्रैल को रिलीज होगी।रेखा ने मुस्कुराते हुए विद्या बालन और आलिया भटट् के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं।

Image result for begum jaan,special screening,vidhya balan,rekha,alia bhatt,bollywood