बेटी के कहने पर ट्रंप ने सीरिया पर गिराई 59 मिसाइलें

Society

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ने कहा है कि, सीरिया में कथित केमिकल अटैक के बाद अमेरिका ने मिसाइल अटैक का फैसला किया और ये फैसला राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका के रिएक्शन के बाद लिया। एरिक ने कहा कि, सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद के खिलाफ कार्रवाई का फैसला उनकी बहन के दुख और गुस्से को देखते हुए लिया गया।

डेली टेलिग्राफ के मुताबिक एरिक ने ये भी कहा कि, उनके पिता ट्रंप पुतिन की युद्ध नीति से सहमत नहीं हैं और अगर कोई अमेरिका को नीचा दिखाना चाहेगा तो उनके पिता प्रेसिडेंट ट्रंप से सख्त कोई नहीं है। ट्रंप के बेटे एरिक का रिएक्शन विदेश सचिव बोरिस जॉन्सन के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि रूस अगर सीरिया से अपनी सेना वापस नहीं बुलाता और असद को समर्थन देना बंद नहीं करता तो उस पर नए प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

हम आपको बता दें कि इवांका ट्रंप व्हाइट हाउस में बतौर सलाहकार काम कर रही हैं, उनके पति जेरड कुशनर भी ट्रंप प्रशासन में अहम सलाहकार हैं।