बेटी के पास से मौत को गुजरते हुए देखा इस माँ ने

OMG!

आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने वाले हैं तथा उसके बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक मां बेटी की तस्वीर ले रही है मौत उसके पास से गुजर रही है. इस लड़की के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली बनिम्ग  डिटेंशन घर के पीछे अपनी 2 साल की बेटी मौलिक की फोटो क्लिक कर रही थी.

जब वह इस फोटो को कैद कर रही थी तभी उसने कुछ अचानक से खास नहीं देखा लेकिन जब उसने बाद में फोटो देखने लगी तो उसने वह फोटो देख कर ही वह बेहोश हो गई. कुछ देर बाद अचानक उन्हें एहसास हुआ की फोटो क्लिक करने के लिए उन्होंने मौलिक को बड़े खतरे में डाल दिया है.