जया बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं और इस ख़ास दिन को जया के लाडले बेटे ने और भी ख़ास बनाया. अभिषेक ने हाल ही में जया की एक पुरानी तस्वीर को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया. लम्बे बाल और वाइट कुर्ती में जया इस तस्वीर में बेहद खुबसूरत लग रही है.
अभिषेक ने यह तस्वीर शेयर करते हुए एक स्पेशल मेसेज भी लिखा है, “Happy birthday Ma. No matter what one writes, it’ll never be enough to be able to express what you mean to me. I Love you!” इससे पहले भी कई बार अभिषेक ने अपने माता-पिता को लेकर कई कैंडिड तस्वीरें और इमोशनल मेसेज शेयर किये है.
अभिषेक अपनी मां के बाद करीब है और यह बात उन्होंने अपने कई इंटरव्यूज में भी कही है. खैर, इस साल ऐश्वर्या के पिता के निधन की वजह से बच्चन्स जया का जन्मदिन नहीं मना रहे. वैसे, जया की इस थ्रोबैक तस्वीर के बारे में आपका क्या ख्याल है?