बेटे को गिरफ्तार करने पर बीजेपी नेता ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की

Society

यहाँ सत्ता के नशे में चूर एक बीजेपी नेता द्वारा पुलिस के साथ न सिर्फ धक्का मुक्की करने बल्कि एक इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ने का मामला प्रकाश में आया है. शनिवार शाम को जब मेरठ के परतापुर तिराहे पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक बीजेपी नेता की एसयूवी पर लगा हूटर उतारने के लिए कहा गया तो भाजपाइयों ने आपा खो दिया. सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता संजय त्यागी ने न सिर्फ इंस्पेक्टर की वर्दी पर हाथ डाल दिया बल्कि चांटा भी जड़ दिया और सीओ से हाथापाई कर दी.

पुलिस भी बीजेपी नेता के बेटे को पीटते हुए थाने तक ले गई. हाईवे से थाने तक घंटों हंगामा चलता रहा. जानकारी के अनुसार डिफेंस एन्क्लेव निवासी संजय त्यागी बीजेपी के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी हैं. उसका बेटा अंकित त्यागी शनिवार शाम एसयूवी गाड़ी से दिल्ली रोड पर जा रहा था.

परतापुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे इंस्पेक्टर सुशील दुबे ने हूटर बजते देख बीजेपी नेता की गाड़ी रोक ली. आरोप है कि गाड़ी में बैठे अंकित ने रौब गालिब किया कि यह वीआईपी गाड़ी है और तुम्हारी इसको रोकने की हिम्मत कैसे हुई.उसने पुलिस से गाली गलौज करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली.