बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान जिनका कल ही जन्मदिन था. करीना कपूर जो कि आजकल अपने बेटे तैमूर अली खान की परवरिश के साथ-साथ फिल्मो में भी खासा व्यस्त चल रही है. बात करे करीना कपूर खान की जन्मदिन की पार्टी के बारे में तो जनाब बता दे कि, उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया जहां कई चर्चित चर्चित सितारे हमे नजर आए. जी हां बॉलीवुड की डीवा करीन कपूर खान का कल बर्थडे था और इन दिनों दिल्ली में अपनी कमबैक फिल्म की शूटिंग में बिजी करीना अपने बर्थडे पर मुंबई पहुंच गई हैं. मां बनने के बाद मनाए गए करीना के इस पहले बर्थडे बैश में उनके कई करीबी दोस्त पहुंचे. करीना 21 सितंबर को पूरे 37 साल की हो गई और इस मौके पर मुंबई में उनके घर पर ही बर्थडे की ग्रैंड पार्टी रखी गई. पार्टी में करीना की बहन करिश्मा कपूर अपने कथित बॉयफ्रेंड संदीप तोशनिवाल के साथ पहुंची तो वहीं करीना की प्रेग्नेंट ननद एक्ट्रेस सोहा अली खान यहां अपने पति कुणाल खेमू के साथ नजर आईं. करीना के यह बर्थडे पार्टी उनके बेस्ट फ्रेंड यानी अमृता अरोड़ा और मलाइका के बिना कैसे होती. इस पार्टी में करीना के करीबी दोस्त करण जौहर, अर्जुन कपूर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, संजय कपूर और उनकी पत्नी भी शामिल हुए. इस तरह से इनके आने से करीना की इस बर्थडे पार्टी में चार चाँद लग गए.