बेला हदीद ने खास जगह पर टैटू बनवाकर मचाई सनसनी

Entertainment

मॉडल बेला हदीद जो इन दिनों अपने नाक पर गुदवाये एक टैटू की वजह से चर्चा में है. बता दे कि बेला एक अमेरिकन मॉडल है जिनका पूरा नाम इसाबेल्ला खैर हदीद है जिन्होंने हाल में ही एक फूल के आकार का टैटू अपनी नाक पर गुदवाया है.

यह टैटू उन्होंने सेलेब्रिटी कलाकार जॉनबॉय से टैटू गुदवाया है. बेला ने अपने टैटू के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा है ‘ एकमात्र जॉनबॉय.’ इसके साथ ही बेला ने अपने प्रशंसकों के लिए वीडियो भी पोस्ट किया.

बेला के इस फोटो को जॉनबॉय ने भी शेयर किया है. आपको बता दें कि बेला 20 वर्षीय लॉस एंजिलिस की मॉडल है, जो इन दिनों अपने टैटू की वजह से चर्चा में है.