अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस खबर से बाकी लोग उतने ही अचंभित थे, जितने कि खुद एक्टर अक्षय कुमार. जी हां, जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि उन्हें अपना पहला नेशनल अवार्ड पाकर कैसा लग रहा है.. तो उन्होंने कहा- मुझे तो लगा था कि यह कोई अप्रैल फूल जोक है.
नेशनल अवार्ड पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय कुमार ने कहा, सच कहूं तो मुझे लगा था कि यह मजाक है.. मैं अभी भी इस खबर को पूरी तरह स्वीकार नहीं कर पाया हूं.
काफी तरह के इमोशंस आ रहे हैं- सरप्राइज, खुशी और सबसे ज्यादा ज्यूरी और निर्देशकों के प्रति कृतज्ञता. 2016 शानदार साल रहा और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता.