बैंक में करना चाहते हो काम, तो आया है सुनहरा अवसर

Society

बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर और मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है. अगर आप यहाँ नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है.
कुल पद : 670 पद
पद का नाम : ऑफिसर और मैनेजर
उम्मीदवार की योग्यता : किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन व कम्प्यूटर कोर्स
उम्मीदवार की आयु :
ऑफिसर: 21 से 30 साल
मैनेजर: 23 से 35 साल के बीच हो.
चयन का प्रकार : लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर
आवेदन की अंतिम तारीख : 04 मई 2017
वेतन :
ऑफिसर: Rs 23,700 से Rs 42,020.
मैनेजर: Rs 31,705 से Rs 45,950.
अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए पर www.bankofindia.co.in विजिट करे.