बैक स्टेज से जस्टिन के कपड़े चुरा चुकी है ये सिंगर

Entertainment

वैसे तो फैंस अपने सितारों की चाहत में कुछ भी कर जाते हैं लेकिन जस्टिन बीबर के तो ऐसे नामी स्टार्स भी फैन हैं, जो मौका मिलते ही उनके कपड़े तक चुरा लेते हैं. दरअसल ऐसा किया है नोह साइरस ने. नोह अमरीका की नामी सिंगर और एक्ट्रेस हैं और वो पॉप सेंसेशन साइरस की छोटी बहन है. विदेशी मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक 17 साल की नोह ने खुद ये बात कबूली है.

उन्होंने बताया कि ये तब कि बाद है जब वो अपनी बहन के साथ एक शो में परफॉर्म कर रही थीं और उसी दौरान उन्होंने बैक स्टेज से जस्टिन के कपड़े चुरा लिये. इतना ही नहीं इस काम में उनकी माँ टीश ने नोहा की मदद की. नोह ने बताया कि उन्होंने अपनी माँ से कहा कि उन्हें जस्टिन को वो कपड़े चाहिए. और फिर वो दौड़ कर गईं और कपड़े चुरा लिए. सिंगर परिवार में जन्मी नोह ने अपनी माँ की इच्छा के विरुद्ध जा कर सिंगिंग शुरू की है.

उनकी माँ चाहती थी कि 18 की उम्र पूरी हो जाने के बाद वो गायिकी में अपना काम शुरू करेगा.बता दें कि जस्टिन बीबर इंडिया टूर पर आ रहे हैं और वो 10 मई को मुंबई के पास डी वाई स्टेडियम में कंसर्ट करेंगे जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां भाग लेंगी. जैकलिन फर्नांडिस ने तो जस्टिन के मुंबई दर्शन का जिम्मा उठाया है.