बॉलीवुड की सबसे महाबली फिल्म होगी बाहुबली 2

Entertainment

ये तो हम सभी जानते हैं कि बाहुबली 2015 की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी और इस फिल्म ने आखिर में एक सवाल छोड़ दिया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. ये सवाल हरेक की जुबानं पर था और अभी तक हैं लेकिन इसका जवाब अब 28 अप्रैल को मिल जायेगा. क्यों कि बाहुबली द काॅन्क्लूजन 28 अप्रैल को रिलीज होगी.बाहुबली 2 का एक और पोस्टर रिलीज हुआ हैं जिसमें भल्लाल देव का खतरनाक अंदाज दिखाया गया हैं.

राजामौली कहते हैं कि फिल्म जब दो वर्ष के बाद भी फिल्म अपने स्थान पर बनी हुई है, आप लोग इसे हर तरह से पसंद करते हैं. प्रदर्शकों और फिल्म प्रेमियों दोनों ने बाहुबली के अनुभव के आधार पर हमसे संपर्क किया है.बताया जा रहा हैं कि इस अप्रैल में बाॅलीवुड़ की सबसे बड़ी हिट फिल्म का साक्षी होगा.

एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म और अर्का एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म में प्रभास के अलावा, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.इस अप्रैल में भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्म रिलीज होगी जिनमें बाहुबली 2 हैं. माना जा रहा हैं कि इस फिल्म को महारानी एलिजाबेथ सबसे पहले देखेगी और इनमें भारत की बड़ी फिल्मी हस्तियां भी शामिल हैं. इस फिल्म को 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जायेगा.