ब्रिज पर ही कपल ने बनाया यौन संबंध, लोग हुए परेशान

OMG!

जमर्नी के फ्रंकफर्ट में स्थित कैसरली पुल पर एक अजीबोगरीब स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई। दरअसल, कार से वहां घूमने आया एक कपल अचानक यौन संबंध बनाने लगा, जिसके बाद पुलिस को पूरी सड़क पर ट्रैफिक रोकना पड़ा। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, एक 28 वर्षीय युवक अपनी 18 साल की गर्लफ्रेंड के साथ कैसरली ब्रिज पर डेट पर गया था। उनके साथ उनका ड्राइवर भी था।

ब्रिज के बिलकुल बीच में पहुंचते ही दोनों युवक और युवती ने अचानक यौन संबंध बनाना शुरु कर दिया। स्‍थानीय पुलिस का कहना है कि दोनों वहां के नजारे का लुत्‍फ नहीं उठा रहे थे, बल्कि वे ‘कुछ और’ ही काम कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘ब्रिज पर दोनों ओर से ट्रैफिक लगातार आ-जा रहा था। लेकिन इससे बेफिक्र यह कपल सेक्‍स संबंध बनाने में लगा हुआ था।’

उन्‍होंने बताया कि कुछ स्‍थानीय लोगों की आपत्ति जताने के बाद वहां मौजूद पुलिस ने फौरन एक्‍शन लेते हुए दोनों ओर का ट्रैफिक रोक दिया और इसके बाद कपल को भी हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, दोनों से कुछ देर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्‍हें छोड़ दिया है और दोबारा उस पुल पर न जाने की हिदायत भी दी है। इसके अलावा पुलिस का यह भी कहना है कि चूंकि दोनों शराब के नशे में भी थे इसलिए उन्‍होंने इस हरकत को अंजाम दिया।