‘ब्लू व्हेल’ गेम से दूर रहे बच्चे, कीर्ति कुल्हारी

Entertainment

महानायक अमिताभ बच्चन व और भी कई अभिनेत्रियों के दमदार अभिनय से सजी फिल्म ‘पिंक’ के बारे में तो आप सभी जानते ही है. इस फिल्म में हमे अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी भी नजर आई थी. एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी का कहना है कि ‘पिंक’ की सफलता के बाद ‘इंदु सरकार’ उनके लिए एक आदर्श स्क्रिप्ट रही है. इसमें अभिनय की काफी संभावनाएं हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्मकार मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित ‘इंदु सरकार’ साल 1975 से 1977 के बीच के 21 महीनों के कालखंड की कहानी है. जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया था.

कीर्ति कुल्हारी ने शीर्षक भूमिका को अंजाम दिया है. अब एक बार फिर से कीर्ति ने आगाह किया है. जी हां बता दे कि, अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी का कहना है कि गेम्स खेलना मजेदार है, लेकिन अगर ये आपका जीवन खतरे में डालते हैं तो इससे दूर रहें. उन्होंने यह संदेश ‘द ब्लू ब्हेल’ इंटरनेट गेम के प्रभाव में आकर कथित खुदकुशी कर लेने के बाद दिया. उन्होंने कहा, ‘‘कृपया उन विकल्पों को समझदारी और परिपक्वता से चुनें, जो आपके पास है. गेम्स खेलना मजेदार और आनंददायक है, लेकिन यह आपको या आपके आसपास किसी को भी जोखिम में डालता है. इसे जानना सही है, लेकिन अमल करना गलत.’’