सन् 1994 में भारत को मिस यूनिवर्स का ख़िताब दिलाने वाली बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों बड़े परदे से दूर है. लेकिन अब उनके फेन्स के लिए खुशखबरी आयी है. खबरों की मानें तो सुष्मिता सेन जल्द ही परदे पर वापसी करने वाली है. इस बार सुष्मिता बड़े परदे पर नहीं, बल्कि छोटे परदे से वापसी करेंगी.
सुष्मिता एक कमर्शियल एड के जरिये अपनी वापसी करेंगी. जिसकी शूटिंग की जा चुकी है. यह एक मिनरल एड होगा. जिसकी तस्वीरें सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. बता दें सुष्मिता सेन की हॉट तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
गौरतलब है कि सुष्मिता सेन आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म ‘नो प्रोब्लम’ में नज़र आयी थी. वह इसके बाद लम्बे ब्रेक पर चली गयी थी. उन्होंने इस बीच अपनी बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करा था. अब इसके बाद सुष्मिता एक बार फिर दर्शको के बीच अपने हुस्न का जलवा बिखेरने को तैयार है.