बड़ा हादसा टला, आमने-सामने आए एयर इंडिया और इंडिगो के प्लेन

Society

राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरारष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज एयर इंडिया और इंडिगो के दो विमान आमने-सामने आ गए और उनके बीच टक्कर होते होते बची।

एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि सुबह सवा 11 बजे एयर इंडिया का दिल्ली-गोवा ए आई 156 विमान रनवे 28 से उड़ान भरने वाला था तभी हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी)  ने पायलट से रुकने और रनवे पर वापस जाने को कहा।

इसके कुछ मिनटों बाद ही इंडिगो का रांची-दिल्ली 6E398 उसी रनवे पर उतरा। एयर इंडिया के विमान में 122 यात्री सवार थे। एयर इंडिया का विमान दोपहर 12।50 मिनट पर आखिरकार गोवा रवाना हुआ।