बड़े अरसे बाद दिखाई दिल लकी गर्ल 

Entertainment

एक्ट्रैस स्नेहा उल्लाल को हाल में मुंबई में हुए एक प्रोग्राम में देखा गया. स्नेहा काफी लंबे समय के बाद किसी इवेंट में नजर आई है. स्नेहा यहां फिल्म ‘अ डॉग्स परपस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए यहाँ आईं थी. ये एक अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है.

आपको बता दें कि दबंग अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ में नजर आ चुकी है. बॉलीवुड में एंट्री करने पर कई लोगों ने इस अभिनेत्री को ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल भी कहा था. साल 2005 में सलमान ने स्नेहा को अपनी फिल्म में लेकर कई लोगों को चौंका दिया था.

दबंग खान के साथ डेब्यू करने के बाद भी स्नेहा ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया लेकिन लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं.