ओडिशा : भगवान जगन्नाथ मंदिर के परिसर के अंदर शारीरिक रूप से अक्षम एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब शुक्रवार देर रात 11 वर्षीय एक लड़की भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंची थी, तब मंदिर में कोई नहीं था. उन्होंने बताया कि मौके का फायदा उठाकर 28 वर्षीय एक युवक उसे भगवान के स्नान मंडप में ले गया. वहां उसके साथ रेप कर वह फरार हो गया. नाबालिक पीड़िता को मौके से गंभीर हालत में बचाया गया. क्रोधित स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ उसे पीटा और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि लड़की की हालत बिगड़ने के बाद उसे कटक के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि बारीपदा के उप-क्लेक्टर एस के पुरोहित ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा कर नाबालिग के इलाज के लिए 10,000 रूपए की मंजूरी दी है.
