आज हम आपको चीन की एक घटना के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. यहाँ खुलेआम एक महिला के द्वारा बाजार में अपने शरीर पर तख्ती लटका रखी है. और इस पर लिखा हुआ है कि, आई वांट टू सेल माई बॉडी. बताते चले कि यह घटना चीन के जिंगझाइ प्रांत की है और महिला भी पूरी तरह से ठीक है. यहाँ वह अंडरगार्मेंट में अपना सिर झुकाए और तख्ती लटकाए घूम रही है.
महिला के बारे में जानकारी दे दे कि इसका नाम वैंग नी है. और इसकी उम्र 33 साल है. महिला ने बताया है कि उसका पति उसे बदचलन कहता है. और यह भी कहा कि वह दूसरे मर्दों के साथ सोती है. इसके चलते ही वह अपने शारीर को बेचना चाहती है. पुलिस के अनुसार उसका पति शराबी है और शराब के नशे में पत्नी के साथ बदतमीजी करता है. उसके बाद पत्नी को अंडरगार्मेंट में बाहर जाने को कह देता है. पुलिस ने जब इस मामले में हस्तक्षेप किया तो पति को माफी मांगनी पड़ी.