बॉलीवुड के दमदार अभिनेता शाहरुख़ खान ने भी बॉलीवुड में चल रहे भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) पर अपनी रॉय को व्यक्त किया है. वैसे भी किंग खान शाहरुख़ खान की रिलीज हो चुकी फिल्म हम बात कर रहे है ‘जब हैरी मेट सेजल’ के बारे में जो के अभी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है. गौरतलब है की अपनी इस फिल्म के रिलीज से पहले ही शाहरुख़ व अनुष्का ने कई राज्यों में जग घुम्या किया था.
तथा पूर्व में उसी कड़ी के तहत सुपरस्टार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन को लेकर बनारस भी पहुंचे थे, वहां उनका जादू काशीवासियों के सिर चढ़कर बोला था. अब बात करे अगर बॉलीवुड में चल रहे है भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) पर छिड़ी बहस के बारे में तो इस मुद्दे पर किंग खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि,
आजकल भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) पर छिड़ी बहस का जिक्र करने पर वह कहते हैं कि यह उनकी समझ से परे है. उन्होंने दोटूक कहा, “मुझे यह कांसेप्ट बिल्कुल समझ नहीं आता और यह भी कि इस पर इतना विवाद क्यों हो रहा है. मेरे भी बच्चे हैं, वे जो बनना चाहते हैं, बनेंगे और जाहिर है कि मैं इसमें उनके साथ हूं और रहूंगा.”