भाई भतीजावाद पर जेंटलमैन का बयान

Entertainment

बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता हम बात कर रहे है एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में जो के जल्द ही हमे जैकलीन फर्नांडिस के संग में अपनी आगामी फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ में नजर आने वाले है. बता दे की सिद्धार्थ और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ मियामी के खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माई गई बॉलीवुड की पहली एक्शन फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर में खूबसूरत नजारों के बीच जहां एक तरफ कार दौड़ती दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी ओर गोलीबारी हो रही है.

इससे साफ है कि फिल्म में एक्शन काफी जबरदस्त है. इससे पहले मियामी में कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. वैसे भी अभी हाल ही में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि बॉलीवुड में ये चलन मौजूद है.

सिद्धार्थ ने माना है कि फ़िल्म इंडस्ट्री में भाई भतीजावाद मौजूद है और कई फ़िल्मी परिवार से जुड़े लोग बॉलीवुड में काम कर रहे है. लेकिन उनका मानना है कि फ़िल्मों में हर किसी की व्यक्तिगत यात्रा है और अंत में काम और मेहनत पर ही सफलता निर्भर होती है.