भारतीय नौसेना की बड़ी कामयाबी, ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण

Society

भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के जमीन पर मार करने वाले संस्करण का आज सफल परीक्षण किया। नौसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि परीक्षण का वांछित परिणाम मिले। उन्होंने कहा कि मिसाइल का परीक्षण बंगाल की खाड़ी में किया गया और इसके परिणाम बहुत सफल रहे।

ब्रह्मोस एयरोस्पेस कम्पनी के संस्थापक और मिसाइल-वैज्ञानिक सिवाथानु पिल्लई ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को ’भारतीय सेना का ब्रह्मास्त्र’ कहना पसंद करते हैं। ब्रह्मोस का निर्माण करके ’इण्डो-रशिया ब्रह्मोस एयरोस्पेस’ कम्पनी ने क्रूज मिसाइलों के विकास के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित किया है।

साथ ही, उससे भी एक क़दम आगे जाकर एकदम नया, उन्नत और अभिनव क़िस्म की मिसाइल बना दी है, जिसका इस्तेमाल सेना के सभी अंग कर सकते हैं। फिलहाल भारत की नौसेना और थलसेना को बड़ी संख्या में ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस किया जा रहा है।