भारतीय महिला हॉकी टीम ने चिली को हराकर जीता वर्ल्ड लीग राउंड 2 का फाइनल

Sports

गोलकीपर सविता के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 के फाइनल मैच में चिली को मात देकर खिताबी जीत हासिल की। भारतीय सीनियर महिला टीम ने हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड दो के रोमांचक फाइनल मुकाबले में चिली को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया।

भारतीय टीम ने इसके साथ ही महिला वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल टूर्नामेंट में स्थान हासिल कर लिया है। बता दे कि भारत और चिली के बीच मुकाबला निर्धारित समय में 1-1 से बराबरी पर रहा जिसके बाद विजेता का फैसला शूटआउट में किया गया। शूटआउट में भारतीय महिलाओं ने 3-1 से जीत ख़िताब पर कब्जा जमाया।

‘इस जीत की बदौलत विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर की टीम भारत ने और 19वीं रैंकिंग की टीम चिली ने दक्षिण अफ्रीका या बेल्जियम में होने वाले वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और उनके पास अब 2018 में लंदन में होने वाले हॉकी विश्वकप के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा।