हाल ही में भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड में डिप्लोमा ट्रेनी पदों के लिए वेकेंसी निकली है. अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है.
कुल पद : 75
पद का नाम : डिप्लोमा ट्रेनी
उम्मीदवार की योग्यता : इंजीनियरिंग डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री
उम्मीदवार की आयु् : 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 मार्च 2017
चयन का प्रकार : रिटेन टेस्ट और स्किल टेस्ट
वेतन(मासिक आय)
ट्रेनिंग के समय – 15,500 /- रुपये
ट्रेनिंग के बाद – 15,500-34,500 /- रुपये.
अधिक जानकारी के लिए http://www.jvdtcareers.net/ advertisement.pdf पर लॉगइन करें