भारतीय सेना के लिए अब आगे आये कुणाल कपूर

Entertainment

अभिनेता कुणाल कपूर भारतीय सेना के घायल जवानों को समर्पित एक अभियान को समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने लोगों से घायल जवानों को हरसंभव सहयोग देने की अपील की है. कुणाल ने ट्विटर पर ऐसे ही एक सैनिक की कहानी साझा की है.
उन्होंने ट्वीट किया, “सिपाही तापस रॉय. राष्ट्र की सेवा के दौरान रीढ़ की हड्डी में चोट.

यह सबकुछ उन्हें अपने सपनों को पूरा करने से नहीं रोक सका.” उन्होंने कहा, “हमारी मदद करें, ताकि हम इन सैनिकों तक मदद पहुंचा सकें, जो वास्तव में प्रेरणा के स्रोत हैं.”

अभिनेता ने अपने प्रशंसकों से ‘सुपरजाइंट्सफॉरसोल्जर्स’ नामक अभियान से जुड़ने की अपील की.आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और सामाजिक कार्यो के लिए ऑनलाइन अनुदान जुटाने वाली वेबसाइट कीटो ने भारतीय जवानों के साहस और नि:स्वार्थ को सलाम करने के लिए हाथ मिलाए हैं.