स्टैंड-अप कमीडियन भारती सिंह और उनके मंगेतर हर्ष लिंबचिया काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ‘नच बलिए’ की इस जोड़ी ने अपनी शादी के लिए 3 और 6 दिसंबर के अलावा 30 नवंबर की तारीख शॉर्टलिस्ट की है। सुनने में आया है को दोनों ने शादी का खर्च आपस में बांट लिया है। भारती ने कहा है कि उन्होंने और हर्ष ने मिलकर शदी के खर्च का भार उठाया है।
भारती ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे हर्ष जैसा लाइफ पार्टनर मिला है। जब उन्होंने शादी के खर्च का भार बराबर बांटने की बात कही तो मुझे यह सोचकर काफी गर्व हो रहा था कि वह मेरी लाइफ का हिस्सा हैं। जैसा कि मैंने हमेशा से हमारी पंजाबी शादियां देखी है, शादी के सारे खर्च लड़की वालों के पैरंट्स के कंधे पर होते हैं। मैं वाकई उनके फैसले की तारीफ करती हूं।’
भारती ने अपनी वेडिंग ड्रेस को लेकर भी कुछ हिंट दिया है, जिसने उनके फैन्स को और भी उत्साहित कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह शादी में लाल या फिर पिंक लहंगा पहनेंगी, जो डिज़ाइनर होगा और वह यह लहंगा खुद खरीदेंगी। इस लहंगे के साथ वह गोल्डन कुंदन की जूलरी पहनने वाली हैं, जिसके बारे में उन्होंने कहा है कि वह हर्ष को खरीदने कहेंगी।