भारत और चीन की नौसेनाओं ने अदन की खाड़ी में उस व्यापारिक पोत को बचाया है जिसेे समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया था. ‘ओएस 35’ पोत पर बीती रात समुद्री लुटरों ने हमला किया और इस अगवा पोत से सूचना मिलने के बाद भारतीय नौसेना ने दो युद्ध पोतों को भेजा.
नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चीनी नौसेना भी इस व्यापारिक पोत को बचाने के लिए आगे आई और भारतीय नौसेना ने एयर कवर प्रदान किया. पीएलए ने पोत की सफाई के लिए अपने 18 कर्मियों को तैनात किया.