भारत में आतंकवाद खतरनाक है लेकिन प्यार से ज्यादा नहीं. जी हां भारत में आतंकवाद से ज्यादा मौत प्यार के चलते होती है. आंकड़ों के अनुसार पिछले 15 सालों में भारत में आतंकवाद से अधिक मौत प्यार के चलते हुईं हैं. इसके अलावा प्यार के कारण हत्या, हत्या के प्रयास और किडनेपिंग जैसी घटनाएं भी बड़े पैमाने हुई है. एकतरफा प्यारा, प्यार में शादी या परिवार की नाराजगी भी मौतों के पीछे बड़ा कारण है.
पिछले 15 सालों 2001 से 2015 के बीच प्यार के चलते भारत में 38,585 मामलों में हत्या, गैर इरादतन हत्या और अन्य अपराधों को अंजाम दिया गया. जबकि 79,189 लोगों ने प्यार में नाकामी और इससे जुड़ी दूसरी वजहों के चलते आत्महत्या की. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार 2001 से 2015 के बीच ढाई लाख से ज्यादा ऐसे मामले दर्ज किए गए जिनमें महिलाओं का अपहरण शादी के लिए किया गया.
भारत में प्यार या इससे जुड़े कारणों की वजह से हर दिन 7 हत्याएं, 14 आत्महत्याएं और 47 अपहरण की घटनाएं होती हैं. वहीं दूसरी तरफ इस दौरान आतंकी घटनाओं में 20 हजार लोगों की मौत हुई है.