भारत में इस पेड़ को कहा जाता है ‘सुसाइड पेड़’

OMG!

भारत सहित दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ अन्य देशों में पाया जाने वाला सरबेरा ओडोलम पेड़ इतना पोइसोनोस है कि कई बार इसका यूज़ जान लेने के लिए किया जाता है. यह पेड़ दिखने में जितना सुन्दर और आकर्षित है उतरा ही खतरनाक है.

विश्व में अन्य जहरीले पेड के मुकाबले सरबेरा ओडोलम अधिक जहरीला है. सरबेरा ओडोलम के बीज में सरबेरीन नामक तत्व पाया जाता है जो विषैला होता है. इसकी कम मात्रा भी शरीर के अंदर चली जाए तो कुछ मिनटों में ही पेट और सिरदर्द, उल्टियां, अनियमित धडक़न और डायरिया जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं. यह पेड़ इतना खतरनाक है कि कोबरा और जहरीले सांप भी इसके आगे फेल हैं.

दरअसल, इस पेड़ के फल के बारे में लोगों का कहना है कि अगर कोई इसे खा ले तो जांचकर्ताओं के लिए यह जानना मुश्किल हो जाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई? कुछ लोग इसे गलती से खा लेते हैं तो कुछ इसे एक हथियार के रूप में प्रयोग करते हैं. भारत में इसे ‘सुसाइड पेड़’ के नाम से जाना जाता है.