भारत में पहली बार त्वचाहीन बच्ची ने जन्म लिया है. महाराष्ट्र के नासिक में जन्मी यह बच्ची हर्लीक्वीन एचथियोसिस नामक गम्भीर बीमारी से पीड़ित है. इस अल्पविकसित नवजात के शरीर पर त्वचा नहीं है. डॉक्टर्स के अनुसार, इस नेत्रहीन बच्ची के जीवित रहने के आसार बेहद कम है.
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले नासिक के लता मंगेशकर अस्पताल में वाडी के किसान दंपती के घर पहली संतान ने जन्म लिया. यह बच्ची हर्लीक्वीन एचथियोसिस नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है. इस बीमारी में बच्चों की त्वचा होती भी है तो उसमें दरारें होती हैं. और वह बड़ी आसानी से रोगों की चपेट में आ जाते हैं.
शिशु विशेषज्ञ डॉ. यशा ए बनैट का कहना है कि यह देश का पहला हर्लीक्वीन बेबी है. बच्ची को फ़िलहाल आइसीयू में रखा गया है. जहाँ उसकी देखभाल के लिए डॉक्टरों का एक पैनल लगा हुआ है.