भारत में होता है हर दूसरा बच्चा योन शोषण का शिकार

OMG!

इस वीडियो को देख आपको एक कड़वी सच्चाई का पता चलेगा. आज भारत में हर दूसरा बच्चा योन शोषण का शिकार होता है. यह बच्चे अक्सर समझ नहीं पाते कि उनके साथ ये क्या हो रहा है. कई साल बीत जाते है लेकिन वो यह बात अपने माँ बाप से बोल नहीं पाते.

अक्सर बच्चों को अपनी हवस का शिकार बनाने वाला राक्षस परिवार का ही कोई सदस्य, पड़ोसी या पारिवारिक दोस्त होता है. इस समस्यां से निपटने के लिए और अपने बच्चों को इस घिनोने अत्याचार से बचने के लिए मात पिता को और भी सतर्क होने की जरूरत है. बच्चों को इस बारे में जानकारी देने की जरूरत है.