भाड़े के समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन करने पहुंचे नेताजी, खुली पोल

Society

रविवार को शिवसेना के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रहे कुवंर गौरव उपाध्याय कांग्रेस की सदस्यता लेने के लिए गए. वो लखनऊ में कई सारे समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. वहां कुवंर गौरव की सदस्यता के कार्यक्रम के खत्म होते ही सभी समर्थक उनके और कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाने लगे. यहां तक की उन्होंने हंगामा भी किया. हंगामा रोका गया और बातचीत से पता चला की वो सभी समर्थक बनाकर लाए गए लोग दरअसल दिहाड़ी मजदूर थे. उन्हें भाड़े पर समर्थक बनाकर लाया गया था. इसकी खबर कांग्रेस के दफ्तर पहुंच गई.

तुरंत ही कुवंर गौरव की सदस्यता निरस्त कर दी गई. बता दें की मजदूरों के हंगामे के दौरान कांग्रेस के दफ्तर में यूपी विधानसभा चुनावों में हुई हार की समीक्षा बैठक चल रही थी. मजदूरों ने हंगामा इसलिए किया क्योंकि उन्हें वहां आने का तय पैसा नहीं दिया गया था. ठेकेदार के जरिए उन्हें बुलाया गया था. उन्हें 400 रुपए की दिहाड़ी पर बुलाया गया लेकिन कार्यक्रम के बाद उन्हें पैसे नहीं दिए गए.

वहां मजदूरों ने अपने पैसे के लिए हंगामा किया तो उन्हें जल्दबाजी में पैसे दिए गए जिस कारण से कई मजदूरों को खाली हाथ जाना पड़ा. ठेकेदार ने भी पैसों के लिए शाम को कांग्रेस कार्यालय के बाहर हंगामा किया. यहां तक की उसने धमकी दी की वो पूर्वांचल के एक बाहुबली का परिचित है और उसका पैसा नहीं दिया गया तो ठीक नहीं होगा.